News portals-सबकी खबर (शिमला )
मौसम विभाग ने प्रदेश में इस सप्ताह के दौरान अंधड़ के साथ बारिश व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया गया है। विभाग ने मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो तूफान, ओलावृष्टि और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ चटक धूप खिलने से प्रदेश में गर्मी का एहसास होने लगा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, मनाली व मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार से ही मौसम करवट लेगा। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इन क्षेत्रों में 27 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा।
शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, चंबा में 23 से 25 फरवरी के दौरान भारी बारिश, ओलावृष्टि व तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में भी 24 व 25 फरवरी को अंधड़ व ओलावृष्टि होगी। वहीं प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को दिन के समय मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पूरे सप्ताह के दौरान मौसम खराब बना रहेगा।
Recent Comments