News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
देश में एक समय के लिए माना जा रहा था कि कोरोना नियंत्रित होता दिखाई दे रहा था, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना मामले एकदम से बढ़ने लगे हैं, जिसे देखते हुए पीएमओ ने कोरोना को लेकर एमर्जेंसी मीटिंग बुलाई है। उधर, भारत में साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन के दो और केस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब तक छह लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं यूके स्ट्रेन के अब तक 187 मामले सामने आए हैं। वहीं एक शख्स में ब्राजील वाले स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले 16 फरवरी को सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि चार लोगों में साउथ अफ्रीका स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। यानी उसके बाद दो और साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन सामने आए हैं।
कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में डा. वीके पॉल ने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में एन440 के वैरिएंट और ई484 के वैरिएंट पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में सार्स-सीओवी-2 के एन440के, ई484के स्वरूप मिले हैं, लेकिन संक्रमण में वृद्धि के लिए ये जिम्मेदार हैं, इस तथ्य पर भरोसे की कोई वजह नहीं है। हैल्थ मिनिस्ट्री ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि वैसे तो देश में कोरोना के एक्टिव मामले एक लाख 50 हजार से नीचे बने हुए हैं, लेकिन कुछ राज्यों जैसे केरल, महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। इन प्रदेशों में प्रतिदिन कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं। अकेले केरल में ही देश के 38 प्रतिशत एक्टिव कोरोना मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 37 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 21 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के 500 से कम सक्रिय मामले
देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले 500 से कम रह गए हैं, जिनमें से सबसे कम अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव में चार-चार तथा अरुणाचल प्रदेश में पांच मामले हैं। इसके अलावा चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी कोरोना के सक्रिय मामले 500 से कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,584 नए मामले सामने आए। इस दौरान 13,255 मरीज स्वस्थ हुए। इससे सक्रिय मामलों में भी पांच दिन बाद 2,749 की गिरावट हुई। इससे पहले 17 फरवरी को सक्रिय मामलों में कमी हुई थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 78 मरीजों की मौत हो गई। देश में रिकवरी दर घटकर 97.24 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.34 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।
Recent Comments