लाखों का टैक्स रोकने पर शराब कारोबारियों के खिलाफ हुई कार्यवाही
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा टैक्स न देने वाले सिरमौर जिला के शराब कारोबारियों की दुकानों को सील किया गया। विभाग द्वारा शुक्रवार सायं संगड़ाह में मौजूद शराब की दुकान अथवा ठेके पर सील करने पहुंचे विभाग के कर्मचारियों तथा आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त के मुताबिक लाखों रुपए का टैक्स न दिए जाने के चलते उक्त कार्यवाही हुई।
जानकारी के मुताबिक काफी अरसे से टेक्स न देने वाले जिला सिरमौर के शराब कारोबारियों द्वारा टैक्स में छूट दिए जाने के लिए मामले में अदालत में याचिका दायर की गई थी, मगर अदालत द्वारा फैसला विभाग अथवा सरकार के हक में सुनाया गया। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद शराब का ठेका महिलाओं के प्रदर्शन के बाद बंद होने के चलते पिछले 3 साल से विभाग द्वारा यहां सबबेंड शुरू किया गया है, जिसके चलते यहां पहले से करीब 65 रुपए कम टैक्स मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शराब की दुकान से तीन साल पहले तक विभाग को 60 से 70 लाख रुपए टैक्स मिल रहा था, वहीं गत 3 वर्षों में मात्र तीन चार लाख के तक ही टैक्स मिल रहा है। यहां मौजूद दो बीयर बार से ठेके से ज्यादा टैक्स मिल रहा है। शुक्रवार को ठेका बंद होते ही दोनों बीयर बार पर भीड़ बढ़ गई। आबकारी एवं कराधान विभाग के एईटीसी सिरमौर प्रितपाल सिंह ने संगड़ाह सहित टैक्स न देने वाले शराब कारोबारियों की कई दुकानें बंद किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, वह भी कार्यालय से बाहर है इसलिए बंद हुई दुकानों तथा रोके गए टैक्स का सही विवरण बाद में दे सकेंगे। एईटीसी के अनुसार शराब कारोबारी टैक्स के मामले को लेकर अदालत में गए थे तथा माननीय अदालत का फैसला आने के बाद टेक्स न देने वाले कारोबारियों की उक्त दुकानें नियमानुसार सील की गई।
Recent Comments