News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में शनिवार दोपहर डयूटी पर तैनात ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने एक पंजाब नंबर के वाहन (PB0B-DG3606) को बार-बार हूटर बजाने से मना किया तो वाहन में सवार श्रद्धालुओं ने दौड़ते हुए पुलिस कर्मियों के पास पहुंच गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों से बदसलूकी भी की।यहां तक कि पुलिस के गिरेबान पर हाथ डाला ओर थपड़ भी मारा जो कि बेहद शर्मनाक है ।
जानकारी के अनुसार बद्रीपुर चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपनी डयूटी दे रहे थे। इसी दौरान हूटर बजाते हुए वाहन ने क्राॅस किया। दूसरी बार भी ऐसा होने पर पुलिस कर्मियों ने मना किया। जिसके बाद पंजाब के श्रद्धालु आग बबूला हो गए ।
जानकारी ये भी है कि मौके पर ही गाड़ी में मौजूद श्रद्धालुओं को ट्राफिक पुलिस ने जमकर डांट लगाई मगर श्रद्धालु माफी मांगने को तैयार नहीं थे । घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। जिसमें एक श्रद्धालु ने पुलिस पर हमला किया है जिसके बाद पुलिस कर्मचारी द्वारा हमलावर श्रद्धालुओं को पावटा पुलिस थाना ले जाया गया। हालांकि वहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा फिर से हुडंदंग मचाना शुरू कर दिया । तत्पश्चात पुलिस द्वारा हुड़दंग मचाने वाले श्रद्धालुओं पर काबू पाया फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है फिलहाल हमलावर पुलिस हिरासत में हैं।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना जिम्मेदारी है। उनका कहना था कि डयूटी देने वाले पुलिस कर्मियों से उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी बात की है। पूरा मामला समझने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है।
पूछे जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने माना कि मौके पर वीडियो बनाने वाले लोगों से भी वो लोग बदसलूकी कर रहे थे।
Recent Comments