News portals-सबकी खबर (सगड़ाह)
शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सभी पाठशालाओं के दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 2 मार्च को खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय संगड़ाह में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशेष आवश्यकता सीडब्ल्यूएसएन वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान तथा खंड स्त्रोत समन्वयक मायाराम शर्मा ने बताया कि, विशेष सक्षम बच्चों की जांच के लिए शिमला से चिकित्सकों की टीम आ रही है।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 12वीं कक्षा तक के दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी तथा उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें स्वास्थ्य उपकरण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। जांच के उपरांत उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, क्षेत्र के लोगों के लिए यह अच्छा मौका है जिसमें शिक्षा खंड स्तर पर इस प्रकार के बच्चों की जांच हो रही है अन्यथा बच्चों के अभिभावकों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला मुख्यालय नाहन या शिमला जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अभिभावकों एवं बच्चों के आने जाने व खाने का खर्चा बीआरसीसी कार्यालय द्वारा वहन किया जाएगा।
Recent Comments