News portals-सबकी खबर (श्गिमला )
केंद्रीय रेल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार सुबह नौ बजे सीएम जयराम ठाकुर से दोबारा मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। शाम चार बजेश् वे हेलिकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से हवाई जहाज के जरिए दिल्ली निकल जाएंगे।
दो दिन के दौरे के दौरान मंत्री ने शिमला का कालीबाड़ी मंदिर समेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मुलाकात भी की। गौरतलब है कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को शिमला पहुंचे थे, वे हवाई मार्ग के जरिए पहले अनाडेल पहुंचे, जहां से उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद वे वाइल्ड लावर हॉल होटल निकल गए।
रविवार को पूरा दिन केंद्रीय मंत्री होटल में ही रहे, यहां उन्होंने पूरा दिन आराम किया और शिमला की हसीन वादियां निहारीं। मंत्री होटल में टहलते रहे, वे कहीं बाहर नहीं गए। वहीं, सोमवार को उनका कार्यक्रम पहले से ही तय किया गया है, जिसमें सबसे पहले वह सुबह नौ बजे सीएम से मुलाकात करेंगे। इसमें रेल विस्तार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है, वहीं बल्क ड्रग फार्मा को लेकर भी सीएम केंद्रीय उद्योग मंत्री के समक्ष अपना विचार रख सकते हैं। सीएम लगातार बल्क ड्रग फार्मा को लेकर दिल्ली भी जाते रहे हैं, जहां वे अधिकारियों, मंत्रियों से बातचीत करते आए हैं, ऐसे में वे केंद्रीय मंत्री से दोबारा इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं।
Recent Comments