Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

पोंटिका ऐरोटेक लिमिटिड कम्पनी में 86 अभ्यर्थियों के लिए 6 मार्च को होेगा कैम्पस इन्टरव्यू

News portals-सबकी खबर (नाहन )

मैसर्ज पोंटिका एरोटेका लिमिटिड, पावंटा साहिब कम्पनी में 86 अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए उप रोजगार कार्यालय पावंटा साहिब में 6 मार्च, 2021 को प्रातः 10 बजे कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन  किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने दी।


उन्होंने  बताया कि अभ्यार्थियों की योग्यता आईटीआई, बीएससी, ] B.Pharmacy, M.SC Chemistry  होना अनिवार्य है। इस कम्पनी में Production Aerosol, Production Packing Formulation Research & Development, Manager Analytical Research & Development  के लिए अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी का न्यूनतम अनुभव 2 वर्ष व अधिकतम 10 वर्ष होना चाहिए तथा मासिक न्यूनतम आय 15000 और अधिकतर आय 70000 होनी चाहिए।

उन्होंने बताया  कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना  आवश्यक होगा।

Read Previous

सिरमौर में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को लगेगा कोविड टीका – डॉ0परूथी

Read Next

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 116 नए मामले आए,संक्रमितों का आंकड़ा पंहुचा 58645,अभी सक्रिय मामले अब 304

Most Popular

error: Content is protected !!