बस अड्डा बाजार से विश्रामगृह तक निकाली रैली
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह )
राज्यपाल से अभद्र व्यवहार के आरोप में निलंबित किए गए हिमाचल के पांच विधायकों का सत्र से निलंबन बहाल किए जाने की मांग को लेकर में कांग्रेस मंडल इकाई द्वारा द्वारा संगड़ाह में विरोध प्रदर्शन किया गया। मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में मित्रसिंह तोमर, यशपाल चौहान, विजय सिंह पुंडीर व ओपी ठाकुर आदि पार्टी पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय एमएलए विनय कुमार सहित पांचों विधायकों का निलंबन बहाल न होने की सूरत में प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी गई। मंडल महासचिव रामलाल शर्मा ने बताया कि, विधायक विनय कुमार सहित पांचों विधायकों की सदस्यता यदि बहाल न हुई तो कांग्रेस विधानसभा का घेराव भी कर सकती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि, विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन के दौरान उनसे धक्का-मुक्की की गई, मगर जयराम सरकार ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। कांग्रेस से कुछ ही समय पहले यहां भाजपा मंडल इकाई द्वारा राज्यपाल से अभद्रता मामले में प्रदर्शन किया गया तथा तनाव की स्थिति से निपटने के लिए बस अड्डा बाजार में थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
Recent Comments