News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बीआरसीसी कार्यालय परिसर संगड़ाह में दिव्यांग अथवा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 3 शिक्षा खंडों 140 बच्चों ने भाग लिया। उक्त शिविर में शामिल हुए कुछ बच्चों को विभाग द्वारा व्हीलचेयर व ईयररिंग मशीन आदि स्वास्थ्य उपकरण भी निशुल्क वितरित किए गए। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिविर में पहुंचे 140 में से 50 छात्रों को विशेष टीचिंग मटेरियल, स्पोर्ट्स शूज तथा ट्रैक सूट भी वितरित किए गए।
शिविर में अलमिको अस्पताल चंडीगढ़ के डॉ सुरेश तथा डॉ संतोष द्वारा छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई, हालांकि उक्त बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सके। स्वास्थ्य जांच करवा चुके कुछ छात्रों को बाद में मेडिकल एप्लायंसेज वितरित किए जाएंगे। मंगलवार को आयोजित उक्त शिविर का समापन एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा किया गया। बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने बताया कि, इस दौरान छात्रों के साथ अभिभावकों को आने जाने का किराया दिया गया तथा उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई।
उन्होंने कहा कि, हालांकि शिविर केवल शिक्षा खंड संगड़ाह के लिए आयोजित किया गया था, मगर यहां नौहराधार तथा ददाहू शिक्षा खंडों के छात्र भी पहुंचे। शिविर में मेडिकल बोर्ड के न पहुंचने के चलते छात्रों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब जिला मुख्यालय नाहन जाने को कहा गया है।
Recent Comments