News portals-सबकी खबर (शिमला)
बीते दिनों में जिले के कांगड़ा में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा मामले बढ़े वही अन्य जिलो में भी कोरोना के मामले बढ़े है | ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को प्रदेश विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े तो राज्य सरकार सख्ती करेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इस बारे में एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा। वहीं चार मार्च को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली गई है। इसमें भी इस संबंध में मंत्रणा होगी। सीएम जयराम ठाकुर
उनसे प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सवाल किया गया तो वह बोले कि इस बारे में सरकार गंभीर है। अगर मामले बढ़ते हैं तो एहतियात के बारे में फैसले ले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे एहतियात बरतें।
Recent Comments