News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक मेलाराम शर्मा ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री से पहली भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से सूबे के पहले सीएम का विधानसभा चुनाव क्षेत्र रहे रेणुकाजी के पिछड़ेपन को दूर करने पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री को संगड़ाह अस्पताल में गत तीन सप्ताह से 108 एंबुलेंस बंद होने की जानकारी देते हुए यहां जल्द नई एंबुलेंस मुहैया करवाने का आग्रह किया।
उन्होंने अब तक राज्य व राष्ट्रीय उच्च मार्ग से वंचित लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह तथा रेणुकाजी क्षेत्र में सड़कों की हालत में सुधार की भी अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि, इस पिछड़े क्षेत्र में सड़कों की दशा सुधारने के लिए विशेष वित्तीय प्रावधान किया जाए। उन्होंने रेणुकाजी, हरिपुरधार, नौहराधार, संगड़ाह, चुड़धार, बड़याल्टा व जूणीधार आदि स्थानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा यहां चल रही पर्यटन विकास संबंधी योजनाओं में तेजी लाने की अपील की।
पंचायत समिति अध्यक्ष ने मंगलवार को इस दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से भी मुलाकात की तथा उनसे ग्राम अरट के लिए एक प्रवाह सिंचाई एवं पेयजल योजना स्वीकृत करने का आग्रह किया। इसके पश्चात मेलाराम शर्मा ने सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम से भी शिष्टाचार भेंट की तथा उनसे भी विकास खंड संगड़ाह के विकास को लेकर बातचीत की।
Recent Comments