News portals-सबकी खबर (नाहन )
सिरमौर में बीते 24 घंटे में सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले सामने आने से एक बार फिर से जिला सिरमौर के लोगों को स्तर्क रहने की आवश्यकता है। जिला में बीती रात से जो 13 नए मामले सामने आए हैं उनमें नौ मामले जिला सिरमौर के बड़ू साहिब स्थित इटरनल विश्वविद्यालय कैंपस से नौ लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि जिला सिरमौर के स्कूलों से भी तीन शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
मंगलवार को सिरमौर जिला में कुल 740 सैंपल कोविड-19 की जांच को लेकर रखे गए थे, जिनमें से 10 मामले मंगलवार रात्रि को कोरोना पॉजिटिव आए थे। 15 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को जारी नहीं हो पाई थी। इन 15 सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई तथा इनमें से भी तीन मामले फिर से कोरोना पॉजिटिव के आए हैं।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक नए कोरोना के 13 मामलों मेें से राजगढ़ के बड़ू साहिब से 21-21 वर्षीय तीन युवतियां कोरोना पॉजिटिव आई हैं, जबकि बड़ू साहिब से ही 15 वर्षीय युवक के अलावा 22-22 वर्षीय तीन युवतियां, 20 वर्षीय युवक व 35 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हुई है। इसके अलावा पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पल्होड़ी से 49 वर्षीय व्यक्ति, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर कांशीपुर पांवटा साहिब से 47 वर्षीय व्यक्ति, जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला ज्वालापुर से 49 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हुई है।
सिरमौर जिला में बुधवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव के कुल कन्फर्म मामले 3526 हो चुके हैं, जिनमें से 3460 लोग कोरोना पॉजिटिव से ठीक हो चुके हैं। बुधवार शाम तक की यदि जिला सिरमौर के कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामलों की बात की जाए तो सिरमौर जिला में 35 सक्रिय मामले हो गए हैं। जिला में अब तक कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया कि कोरोना को लेकर सिरमौर जिला के लोगों को स्तर्क रहने की आवश्यकता है।
Recent Comments