News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले समाजसेवी एसके टेलर द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र की तीन पाठशालाओं में 521 मास्क वितरित किए गए। उन्होंने जमा दो विद्यालय भवाही में 175 तथा कोरग व हरिपुरधार क्रमश: 173-173 छात्रों को निशुल्क मास्क वितरित किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर गत 14 मार्च 2020 से अब तक 13,500 के करीब मास्क लोगों को वितरित वितरित कर चुके हैं। मार्च 2020 से वह निशुल्क फेसकवर वितरण का अपना अभियान अभी तक जारी रखे हुए हैं।
सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर ने बताया कि, सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े की कतरनों से वह अपनी मशीन फेसकवर तैयार करते हैं और फिर उन्हें सेनेटाइज करते हैं। उक्त दर्जी के अनुसार वह क्षेत्र में आम आदमी को कोरोना वैक्सीन न लगने तक मास्क वितरण का कार्यक्रम जारी रखेंगे। गौरतलब है कि, इससे पहले प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वह लोगों को कपड़े के बैग निशुल्क आवंटित करते रहे हैं।
सिरमौर प्रशासन द्वारा उन्हें कपड़े के बैग वितरित करने के लिए वर्ष 2019 में गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में सम्मानित भी किया जा चुका है। उनके समाजसेवा के जज्बे की लोग तारीफ कर रहे हैं तथा दो बार स्थानीय लोगों द्वारा भी मास्क वितरण के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।
Recent Comments