News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विधुत उपमण्डल चाढ़ना के अंतर्गत आने वाले नौहराधार अन्य सभी हिस्सों में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे से सोमवार सायं साढ़े पांच बजे तक लगातार करीब 18 घण्टे बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पिछली रात को अज्ञात लोगों द्वारा छिछड़ियाधार के पास देवदार के पेड़ों का अवैध कटान किए जाने से पेड़ 33 केवी लाइन टूट गई, जिसके चलते बिजली आपूर्ति ठप हुई है। विभाग द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मामला प्रकाश में आया।
विधुत बोर्ड के कर्मचारियों ने तारों से उलझे पेड़ को हटाकर तारे जोड़ने का काम शुरू किया और इस प्रक्रिया में समय लग गया। एसडीओ चाढ़ना के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तथा 33 केवी लाइन की तारे पेड़ गिराए जाने के दौरान टूट गई थी। बिजली की तारे टूटने से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ा। बिजली न होने से जहां सरकारी कार्य प्रभावित हुए है, वहीं सोमवार से पहली से नवीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं व दसवीं तथा जमा दो की प्री बोर्ड परीक्षार्थियों में शामिल छात्रों को भी भारी परेशानी हुई। बच्चों को सोमवार सुबह दिये कि रोशनी से पढ़ाई करनी पड़ी।
नौहराधार में सोमवार को सरकारी कार्यालयों से लोग मायूस होकर वापस घर लौट गए। जिससे जहां लोगों का काम नही हो पाया वहीं लोगों का दिन भी बर्बाद हुआ। एसडीओ चाढ़ना अविलाश कुमार ने बताया कि, अज्ञात लोगों द्वारा पेड़ पेड़ काटे जाने से कुछ तारें टूट गई व कुछ जंगल के पेड़ों में फस गई। उन्होंने कहा कि, अब विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है।
Recent Comments