News portals-सबकी खबर (चंबा )
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में मंगलवार को दूसरे दिन भी भूकंप का झटका लगा। दोपहर 12:24 बजे धरती थरथराने से खौफजदा लोग खुले मैदान में पहुंच गए। हालांकि, भूकंप के झटका लगाने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 आंकी गई। जिले में बार-बार लगने वाले भूकंप के झटकों से लोग खौफजदा हैं। सोमवार सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर भूकंप का एक झटका, दस बजकर 20 मिनट पर दूसरा झटका लगा।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई। मंगलवार दोपहर एक बार फिर 12 बजकर 24 मिनट पर 3.5 तीव्रता से भूकंप का झटका लगा। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि मंगलवार को 12 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का झटका लगा है। भूकंप के झटके से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
Recent Comments