News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
प्राथमिक विद्यालयों के कलस्टर को प्रधानाचार्य के अधीन करने की योजना का प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है कि, वुनियादी शिक्षा ढांचे से किसी भी प्रकार की छेड़ छाड़ न कि जाए।
उन्होंने कहा कि, सभी केंद्रीय पाठशालाएं कलस्टर के रूप में अच्छा कार्य कर रही है, इसलिए केंद्रीय पाठशालाओं को पूर्व की भांति यथावत रखी जाए। उन्होंने कहा कि, मंडी जिला के प्राइमरी स्कूल गोहर का ताजा मामला भी विरोधाभास का उदाहरण है,
जहां पर एकल अध्यापक पांचवी कक्षा के प्रश्न पत्र प्राप्त करने हेतु केंद्रीय पाठशाला गए थे और उपनिदेशक निरीक्षण ने औचक निरीक्षण कर अध्यापक के पाठशाला से गायब रहने की रिपोर्ट बनाई। पीपीएफ जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि, प्रदेश शिक्षक संघ ने उक्त योजना का विरोध शिक्षामंत्री को प्रतिवेदन के माध्यम से दर्ज करवाया है।
Recent Comments