संगड़ाह के खेत मजदूर ने एसपी सिरमौर को सौंपी शिकायत
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
खेत मजदूर रामस्वरूप ने उनकी जमीन की निशानदेही के नाम पर पुलिस तथा राजस्व कर्मियों पर प्रभावशाली शख्स का साथ देने का आरोप लगाया। डिग्री कॉलेज संगड़ाह के साथ लगते जावगाधार के रामस्वरूप द्वारा गुरूवार को इस बारे पुलिस अधीक्षक सिरमौर को लिखित शिकायत सौंपी गई। उक्त खेतीहर मजदूर व उनकी पत्नी कमलेश ने शिकायत पत्र की प्रति के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, कई दशक पहले गांव वालों द्वारा उन्हें उनके खेतों में काम करने की ऐवज में 10 बीघा जमीन दी गई थी।
उन्होंने कहा कि, यहां कालिज खुलने के बाद जमीन के दाम बढ़े, जिसके बाद उनके पुश्तैनी कब्जे वाली उक्त जमीन हथियाने का दौर शुरू हुआ। अब उनके पास के 2 से 3 बीघा जमीन ही रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि, बुधवार तथा गुरुवार को उनकी जमीन पर कब्जा करने अथवा जेसीबी लगाने की धमकी दे रहे रहे प्रभावशाली व्यक्ति तथा उनके आधा दर्जन समर्थकों के साथ पुलिस व राजस्व विभाग के चार लोग भी उनके सहयोग मे खड़े रहे तथा लहसुन के खेत में फसल बर्बाद करने तथा जमीन खाली की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि, इससे पहले भी उनकी जमीन गैरकानूनी तरीके से खाली करने की कोशिशें की गईं।
उधर आरोपी परिवार के अनुसार दरअसल विवादित जमीन उनकी है, जिस पर रामस्वरूप द्वारा गलत ढंग से कब्जा किया गया है। जमीन की निशानदेही करने पहुंचे पुलिस थाना संगड़ाह के एसआई बालाराम के अनुसार कोर्ट के आदेशानुसार जमीन की निशानदेही की गई है तथा किसी भी पक्ष को इससे असहमत होने का हक है। कानूनगो संगड़ाह सुखविंदर सिंह ने बताया कि, पुलिस के द्वारा रामस्वरूप नामक शख्स की विवादित भूमि की निशानदेही करवाई गई है तथा निष्पक्ष ढंग से उक्त डिमारकेशन हुई है।
Recent Comments