News portals-सबकी खबर (शिलाई )
समूचे देश में महाशिवरात्रि पर्व का समापन हो गया है शिलाई स्थित गिरनोल आश्रम में पर्व के अंतिम दिन श्रधालुओं की खूब भीड़ रही, सुबह से लोग कतारों में खड़े रहे है पर्व के समापन समारोह में हरिद्वार के रुड़की से गुरुभग्त, समाजसेवी नरेशचंद शर्मा, रविशंकर शर्मा, संजीव शर्मा ने बतोर मुख्यअतिथि शिरकत कर पूर्णेश्वर मन्दिर समिति गिरनोल का मान, सम्मान बढाया है!
माँ वैष्णो जागरण मण्डल के कलाकारों ने दोनों दिन अपनी सुरीली आवाज से पंडाल में बैठे लोगों का मनमोंह कर खूब नृत्य करवाया है भजन मण्डली की गायक रेखा शर्मा ने जेसे ही स्टेज संभाला तो पूरा पंडाल झूम उठा, गायक रेखा शर्मा ने “घोटूं तेरी भंग रे भोले” “गोरा को विहाने आयो रे” “सारे जग का है निराला मेरा भोला सहित दर्जनों भजन गाकर जहाँ लोगों का मनोरंजन किया तथा पडाल भक्तिमय बना दिया, स्टेज गायक रेखा शर्मा पिछले 13 वर्षों से दूरदर्शन, आकाशवाणी के नाजिवावाद केन्द्र से संगीत कार्यक्रम के माध्यम से अपनी आवाज के जादू से मोहिंत कर रही है!
कन्हिया म्यूजिकल ग्रुप व प्लेटिनम साउंड सर्विस विकासनगर के साथ गायक सतनाम सागर व राजेश मस्ताना की पार्टी ने “दुनियां न चले श्रीराम के बिना, राम न चले हनुमान के बिना” “मेरा भोला है भंडारी” सहित मनमोहक भजन गाकर क्षेत्र वासियों को अपना दीवाना बनया है!
महाशिवरात्रि पर्व के मंच पर राधाकृष्ण, सुदामाकृष्ण, काली, दुर्गा, शिव−पार्वती विवाह, बारात की झाकियां निकाली गई, झाकियों पर मंचन कर रहे कलाकारों में पार्वती का किरदार तन्नू ने निभाया, शिव के रोल में विशाल यादव ने अनूठा किरदार निभाकर खूब तालियाँ बटोरी है जबकि हनुमान के किरदार में पंकज उर्फ बन्कुवीर ने हनुमान का किरदार निभाकर माहोल भक्तिमय किया तथा दुर्गा व काली के किरदार में इन्द्रेश ने लोगों को दिव्यशक्ति पर विश्वास रखने की सीख देकर पंडाल में बैठे लोगों को प्रेरित किया है!
गायक रेखा शर्मा ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि वह हिमाचल में कई बार कार्यक्रमों में पहुंची है लेकिन शिलाई से अधिक प्यार उन्हें कही नहीं मिला है शिलाई में सच्चे मन के लोग रहते है, सत्य बोलते है, खासकर महिलाओं का सम्मान करते है लोगों ने जितने दिल से उनके भजनों को सुना व प्रोहत्साहन दिया वह यादगार है शिलाई के लोगों सहित गिरनोल सेवा समिति से जो प्यार उन्हें मिला उसे कभी भुला नही पाएंगे, हिमाचली ढाटू (महिलाओं के सिर पर लगाने वाला कपड़ा) उन्हें बेहद पसंद है इसलिए वह हिमाचली पहनावे की दीवानी है उन्होंने शिवरात्री पर्व के दोरान बच्चों, महिलाओं, नोजवानो के साथ सेल्फियाँ लेकर खूब मनोरंजन किया है!
श्री पुर्नेश्वर महादेव मन्दिर गिरनोल सदस्य मदन बाबा, पुजारी निक्का राम शर्मा, तोता राम शर्मा, शास्त्री नेतर भारद्वाज, इन्दर ठाकुर, चमेल ठाकुर, विनोद शर्मा, देव तोमर, कपिल चौहान, वीर सिंह, नायारण ठाकुर, भगवंत नेगी, कँवर ठाकुर, भीम सिंह वर्मा, संजीव शर्मा, भरत शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्री पर्व शांतिपूर्ण सम्पन हो गया है हजारों लोगों ने शीश नवाया है, स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला है!
Recent Comments