Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 25, 2025

ठेकेदार के फोन के बाद पुलिस ने बस से उतारे प्रवासी मजदूर

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लाना-चेता में एक ठेकेदार के पास काम कर रहे आधा दर्जन मजदूरों को शनिवार दोपहर 12 बजे संगड़ाह पहुंचने पर पुलिस द्वारा ठेकेदार के कहने पर सरकारी बस से उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने पुलिस को सहारनपुर के उक्त मजदूरों द्वारा एडवांस लिए जाने तथा काम छोड़े जाने की सूचना फोन पर दी गई थी। इसके बाद सांय 4 बजे एक मजदूर पिकअप में उक्त मजदूर सहारनपुर की बजाय वापिस लाना-चेता काम के लिए रवाना हुए। इस दौरान सांय करीब पौने चार बजे के करीब मजदूरों के लौटने का वीडियो बनाए जाने पर ठेकेदार ने एक पत्रकार से मोबाइल छीन लिया।

स्थानीय व्यापारियों द्वारा घटनास्थल पर इकट्ठा होकर मोबाइल वापिस करवाया गया। व्यापार मंडल ने मोबाइल छीनने की निंदा की। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के अनुसार उन्हें मजदूरों को थाने बुलाए जाने के मामले की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली तथा वह इस बारे संबंधित कर्मचारियों से बात करेंगे।

Read Previous

संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर ट्रक खराब होने से 2 घंटे तक एक किलोमीटर लगा लंबा जाम

Read Next

सी॰यू॰ के लिए 740.79 करोड़ रुपए मंज़ूर:अनुराग ठाकुर

Most Popular

error: Content is protected !!