News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब के भूपपुर स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर में चोरी का मामला सामने जिसमे वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है | बताया जा रहा है की यहां कई बार चोरी की वारदात हो चुकी थी। वारदात को अंजाम देने वाले को दबोचने के लिए मंदिर प्रबंधन और ग्रामीणों ने सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया।
बता दे कि पांवटा भूपपुर में मां चिंतपूर्णी मंदिर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदात हो रही थी। लगातार नजर रखने के बाद भी चोर सभी की आंखों में धूल झोंक कर फिर से वारदात को अंजाम दे देता। आखिरकार ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने चोर को दबोचने के लिए सीसीटीवी लगाने का फैसला किया। इस 13 मार्च को बदमाश ने फिर से मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिससे वह सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में नजर आने वाले को ग्रामीणों ने पहचान कर पकड़ लिया और आरोपी को पांवटा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर ,पांवटा साहिब पुलिस टीम इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस-जनता का बेहतर आपसी समन्वय जरूरी है। ग्रामीणों के सहयोग से भूपपुर के मंदिर में चोरी करने के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है। पांवटा थाना पुलिस टीम इस मामले में जांच कर रही है।
Recent Comments