News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
वन मंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले वन वृत भंगानी में लोगो को विभाग द्वरा टीडी के पेड़ों दिए गए है । जिसको लेकर स्थानीय युवक ने अपती जताई गई है, युवक ने आरोप लगया है कि विभाग के कुछेक कर्मचारी अपने चहितों को लाभ पहुचाने के लिए गरीबों का हक मारने में कोई कोताही नही बरत है। जिसकी और आला अधिकारी भी आँख मूंद बैठे है। यही नही भंगानी वृत में राजनैतिक पकड रखने वालों की पुछ हो रही है। जायज लोगों तक टीडी का वितरण नही किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार भगांनी वृत के अंतर्गत आने वाले स्थानीय युवक भीम सिंह ने बताया कि भगांनी वृत में जो काफी लम्बे समय से टीडी का वितरण किया जा रहा है। उनमें अधिकाश लोगों के मौके सही नही है। प्रदेश की सत्तारूढि सरकार के नुमाईदे इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। युवक ने बताया कि इस बारें आला अधिकारियों से मौके को दिखाने की बात भी कई बार की गई है तो सिर्फ उनके द्वारा हामी भरी जाती है परन्तु मौके पर पहुचने में कोताही बरती जा रही है। युवक ने बताया कि वन विभाग द्वारा वितरण कि गई टीडी की लकडियो का दुरपयोग भी किया गया है , युवक ने बताया की कई लोगो द्वारा टीडी की लकडियो को बेचा भी गया है यदि विभाग की टीम छानबीन करे तो कई लोगो के पास टीडी की लकड़ी नही मिलेगी |
उधर ,वन मंडल अधिकरी डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि फरवरी महा में पात्र लोगो को टीडी दी गई है ,उन्होंने बताया कि टीडी की अपती को लेकर अभी उन्हें कोई शिकायत पत्र नही मिला है यदि शिकायत मिलती हे तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी |
Recent Comments