News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के विकास खंड संगड़ाह की 44 में से 11 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए समिति सभागार संगड़ाह में दूसरे चरण में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान मंगलवार को खंड विकास अधिकारी संगड़ाह सुभाष अत्री, पंचायत निरीक्षक पन्नालाल चौहान तथा कृषि व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को बतौर मूल स्रोत व्यक्ति विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
सोमवार से शुरू हुआ शिविर 6 दिन तक चलेगा। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह सुभाष चंद अत्री ने बताया कि, पहले चरण का प्रशिक्षण गत माह संपन्न हो चुका है और दूसरे चरण में ब्लॉक की 11 पंचायतों के प्रतिनिधियों को बुनियादी ट्रेनिंग दी जा रही है।
Recent Comments