News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नौहराधार क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है तथा गत सप्ताह हुई सवा पांच लाख पाइप्स की चोरी का सुराग लगने से पहले ही चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार रात्रि नौहराधार-संगड़ाह मार्ग पर अखरोट फार्म नामक स्थान पर मौजूद एक ढाबे व एक दुकान के ताले तोड़ चोरों ने नगदी व सामान पर हाथ साफ किया।गत सप्ताह चोरों द्वारा अखरोट फार्म में मौजूद जल शक्ति विभाग के स्टोर से करीब 5 लाख 30 की पाइपें चोरी की जा चुकी है। गत 12 मार्च को करीब दस टन पाइप चोरी की एफआईआर दर्ज होने के बाद चोरी की यह दूसरी वारदात सामने आई है।
पुलिस द्वारा अब तक पाइप चोरों का पता लगाया जाना भी शेष है। जानकारी के अनुसार अखरोट फार्म में पुष्पेंद्र व राजेश दो वर्षों से ढाबा व दुकान चलाते है। गुरुवार शाम को हर रोज की तरह दुकान व ढाबा बंद करके घर चले गए। शुक्रवार सुबह जब दोबारा दुकान व ढाबा खोलने आए तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। इन्होंने तुरन्त पुलिस चौकी नौहराधार को ताले तोड़ने की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दरवाजों को खोला तो सामान बिखरा दिखा पडा था और गल्ले भी टूटे हुए थे।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि, गल्ले में राजेश के पास 15 हजार व पुष्पेंद्र के पास करीब 27 हजार रुपये थे। इन्हें शुक्रवार को दुकान का सामान लेने बाजार जाना था, मगर गल्ले पर चोरों ने पहले ही हाथ साफ कर लिया। पुलिस चौकी प्रभारी नौहराधार चेतन चौहान ने बताया कि, मौके पर ताले टूटे पाए गए है। उन्होंने कहा कि, दुकानदारों ने नगदी चुराने की भी शिकायत की है। एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह के अनुसार पाइप चोरी मामले में गहन छानबीन चल रही है।
Recent Comments