News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का परीक्षा केंद्र न रखे जाने के चलते क्षेत्र के 500 के करीब बेरोजगारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर द्वारा करीब 90 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह के बेरोजगारों के परीक्षा केंद्र 60 से 80 किलोमीटर दूर काला-अंब, नाहन व राजगढ़ रखे जाने के चलते परीक्षार्थियों को न केवल एक दिन पहले शनिवार को परीक्षा के लिए निकलना पड़ा, बल्कि आने जाने पर काफी राशि भी खर्च होगी। बेरोजगार संघ की संगड़ाह इकाई ने यहां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट परिक्षा न करवाए जाने पर रोष जताया।
बेरोजगारों ने भविष्य में इस तरह की परीक्षाएं उपमंडल स्तर पर करवाने की अपील की। बढ़ते कोरोना केसिज के चलते परीक्षा के दौरान बसों में भीड़ होने तथा कोविड संक्रमण की भी आशंका है
Recent Comments