News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह व् पांवटा ,शिलाई जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का परीक्षा केंद्र न रखे जाने के चलते क्षेत्र के हजारो बेरोजगारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर द्वारा करीब 90 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह के बेरोजगारों के परीक्षा केंद्र 60 से 80 किलोमीटर दूर काला-अंब, नाहन व राजगढ़ रखे जाने के चलते कईं परीक्षार्थियों को न केवल एक दिन पहले शनिवार को परीक्षा के लिए निकलना पड़ा, बल्कि आने जाने पर काफी राशि भी खर्च होगी। वही गिरिपार क्षेत्र के बेरोजगारों और पांवटा साहिब के सेंकडो युवाओ को 150 किलोमीटर दूर कालाआम्ब रखे जाने के चलते हजारो बेरोजगारों को परेशानी झेलनी पड़ी |
उधर ,रविवार को उपमंडल संगड़ाह में एचआरटीसी नाहन डीपो की डेढ़ दर्जन बसों में से केवल 2 बसे ही चलने से भी बेरोजगारों की परेशानी बढ़ी। पिछले एक साल से क्षेत्र में रविवार को एचआरटीसी नाहन डीपो की बसें बंद है तथा रविवार को परिक्षा के बावजूद केवल 2 बसें चलाई गई।
बेरोजगार संघ की संगड़ाह इकाई ने यहां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट परिक्षा न करवाए जाने पर रोष जताया। बेरोजगारों ने भविष्य में इस तरह की परीक्षाएं उपमंडल स्तर पर करवाने की अपील की। बढ़ते कोरोना केसिज के चलते परीक्षा के दौरान बसों में भीड़ होने से बेरोजगारों ने कोविड संक्रमण की भी आशंका जताई।
Recent Comments