News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
जिला सिरमौर अथवा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने चूड़धार चोटी पर सोमवार को आधा फुट के करीब ताज़ा हिमपात हुआ। हिमपात के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई तथा चूड़धार के साथ लगते इलाके में बेमौसमी ठंड शुरू हो गई है।
बता दें कि, बिना बारिश से किसानों नगदी फसले सूखने की कगार पर पहुंच गई थी तथा बारिश से किसान सबसे ज्यादा खुश हैं। चूड़धार चोटी मार्च के जाते जाते बर्फ से सफेद हो गई है। बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बेमौसमी ठंड शुरू हो गई है। चूड़धार में रह रहे स्वामी कमलानंद ने बताया कि, यहां सोमवार सुबह से ही हल्की बर्फबारी जारी है।
खबर लिखे जाने तक चुडधार की चोटी पर आधा फुट बर्फ पड़ चुकी थी। गौरतलब है कि, इस वर्ष कम बर्फबारी से जल स्रोत सूखने लगे थे। सोमवार को चुडधार की श्रृंखला पर बर्फ गिरने से क्षेत्र के लोगों ने फिर से गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है।
Recent Comments