News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आंज-भौज की पंचायत टौंरू डांडा आंज में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या विकराल हो गई है। टौंरू डांडाआंज के लिए बुंगा टिब्बी पेयजल योजना हैं । यह योजना टौंस नदी है मगर जब तक नघेता होते हुए पानी टौंरू डांडा आंज तक पहुंचता हैं तब तक पानी सूख जाता है । जिससे पूरी पंचायत में पानी नहीं मिल पाता। जिस कारण पीने के पानी की समस्या गहरा गई है। दूसरी ओर इस पंचायत के लोगो के पशुओ व कपड़े व अन्य कामो के लिए चल रही खारे पानी की सप्लाई भी भी बंद है।
विभाग ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। गुरासा धौलाढांग से जो सप्लाई आती हैं वो भी कई सालो से बंद है। पीने के पानी के अलावा पशुओ के लिए भी पानी कई किमी दूर के जलस्त्रोत से सिर पर ढोकर लाना पड़ रहा है। लोगो का ज्यादातर समय पानी ढोने में बीत रहा है। आईपीएच विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। हैरानी बात यह है कि विभाग के अधिकारी टौंरू डांडा आंज के गांव में आकर और समस्या को देखकर भी अधिकारी मूकदर्शक बन गए है।
वही टारू डांडा आंज पंचायत के प्रधान कमला देवी ,उप प्रधान रामलाल चौहान , गांधी सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र चौहान , खजान तोमर, धनवीर तोमर , सन्दीप चौहान आदि ग्रामीणो का कहना है कि सुखराम चौधरी के समस्या के बारे में अवगत करा दिया है, और विभाग को पानी की समस्या के बारे में कई बार बताया मगर विभाग के अधिकारियों से कोरे आश्वासन ही मिले है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी समस्या हो रही है। गांवो में कई शादियां थी। मगर इस दौरान भी ग्रामीणो को पीने के पानी के लिए समस्या हुई। इसके अलावा पशुओ भी प्यासे रहते है।
Recent Comments