News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
माइनिंग विभाग पांवटा की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। जिसमे भिन्न भीन्न जगहों पर 5 अवैध वाहनों से 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है ।
बता दे कि पिछले 4 दिनों से माइनिंग विभाग ने पांवटा साहिब के बांगरन,भूपपुर ओर मानपुर देवड़ा में अवैध खनन कर रहे 3 ट्रैक्टर ओर 2 टिप्पर से 40 हजार जुर्माना वसूला गया है । बता दे कि जिला सिरमौर में माइनिंग विभाग में स्टाफ की कमी होने पर भी उक्त विभाग द्वारा हर महीने अवैध खनन करने वालो से लाखों रुपए जुर्माना वसूलते है ।
वही माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मंगत शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। ओर आगे भी लाई जाएगी ।
उधर, जिला खनन अधिकारी एम ओ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा डाकपत्थर में बार बार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर उन्होंने ने उक्त जगह को अलर्ट मोड़ पर रखा साथ ही गुरुवार को उन्होंने खुद डाकपत्थर जाकर मौके का मुआयना किया। जिस पर उन्होंने पाया कि हिमाचल सीमा डाकपत्थर पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है बल्कि उत्तराखंड की ओर खनन हो रहा है हालांकि वहाँ पर भी खनन के लिए पटे आबंटन किए गए है । भारद्वाज ने बताया कि अंतर राज्य सीमा पर अवैध खनन करने वालों पर समय-समय पर विभाग की टीम द्वारा शिकंजा कसा जाता है जिनसे हज़ारो रुपये का जुर्माना भी वसूला जाता है । उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी उक्त सीमा पर 5 वहनों से अवैध खनन करने वालों से 40 हजार जुर्माना वसूला गया था । माइनिंग विभाग द्वारा अवैध खनन करने वालों पर समय-समय पर कार्यवाही अमल में लाई जाती है और आगे भी लाई जाएगी ।
Recent Comments