News portals-सबकी खबर(चंबा)
चंबा जिला में होली से एक दिन पहले दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक घर में लगी आग ने पूरा परिवार ही लील लिया। परिवार में दो बच्चों के साथ चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इसके साथ ही घर में बंधे 9 मवेशी भी जिंदा जल गए। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। जब तक गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।
आग की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी। इसी बीच मौके पर पहुंच गई हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
बता दे कि चुराह के गांव सुइला में एक मकान में रात 11 बजे आग लगी। आग लगने से घर में रह रहे पति-पत्नी व उनके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई और आग से 9 पशु भी जिंदा जल गये। मृतकों की पहचान देसराज (30) उसकी पत्नी डोलमा (25) व 2 बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही भंजराड़ू से पुलिस दल मौके पर रवाना हो गया। जनवास तक गाड़ी में जाने के बाद उनको पैदल ही गांव तक पहुंचना पड़ा। सुइला गांव समुंद्रतल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है।
इस दर्दनाक घटना पर विधान सभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मरने वालों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव सहायता देने के आदेश भी दिए हैं।
Recent Comments