News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के स्वास्थ्य संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दो स्वास्थ्य उपकेंद्र अब हेल्थ वैलनेस सेंटर होंगे तथा यहां पीएसी व पीएसी की तर्ज पर लगातार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन हेल्थ वेलनेस सेंटर में प्रसव की व्यवस्था भी होगी। खंड स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय संगड़ाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हेल्थ सबसेंटर सेंटरतंदूला में जहां अर्चना पुंडीर द्वारा अधिकारिक रुप से ज्वाइनिंग की गई,
वहीं पिपलीघाट में कार्यभार गृहण करने पंहुची अभिलाशा शर्मा की नियुक्ति संबंधी औपचारिकता स्वास्थ्य अधिकारी बड़ग के छुट्टी से लौटते ही पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि, स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 स्वास्थ्य केंद्रों में से 14 में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने की नौबत आ चुकी है।
मौजूद एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ही जगह-जगह प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, मंगलवार को क्षेत्र के दो हेल्थ सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की नियुक्ति हो चुकी है।
Recent Comments