News portals(सबकी खबर ) नई दिल्ली
लॉकडाउन के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है और इस वर्ष मार्च में अब तक के रिकार्ड 1,23,902 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है।
मार्च में लगातार छठे महीने जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। गौरतलब है कि अक्तूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्तूबर 2020 में 1,05,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 1,04,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 1,15,174 करोड़ रुपए और इस वर्ष जनवरी में 1,19,875 करोड़ रुपए और फरवरी में 1,13,143 लाख करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था।
छह माह से आ रहे एक लाख करोड़ से ज्यादा
2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह पहली बार है, जब लगातार छह महीने तक जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से ऊपर रहा है। किसी एक महीने में सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकार्ड भी मार्च 2021 के नाम हो गया है। अक्तूबर में जीएसटी का कलेक्शन 1.05 लाख करोड़, नवंबर में 1.04 लाख करोड़, दिसंबर में 1.15, जनवरी में 1.19 और फरवरी में 1.13 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था।
आयात से कमाई में 70 फीसदी का इजाफा
कमाल की बात है कि स्वदेशी का नारा जोर-शोर से बुलंद करने वाली मोदी सरकार की कमाई विदेशी आयात से ही बढ़ी है। डाटा के मुताबिक, वस्तुओं के आयात से मिलने वाले जीएसटी में 70 फीसदी की ग्रोथ रही है, जबकि घरेलू ट्रांजेक्शन से मिलने वाले राजस्व में महज 17 फीसदी का उछाल आया है।
Recent Comments