3 और 4 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन में लगवा सकते हैं वैक्सीन
News portals-सबकी खबर (नाहन ) कैलाश चौहान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है इसलिए लोग नाहन स्थित डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज में या आयुर्वेदिक अस्पताल में आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं जिसके लिए उन्हें अपने साथ आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि अगले दो दिन यानी 3 और 4 अप्रैल को भी आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन में सभी कार्यदिवस और अवकाश वाले दिन वैक्सीन लगवा सकते हैं।
Recent Comments