News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप तंवर द्वारा नौहराधार में क्षेत्र के किसानों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में जिला सिरमौर के सभी खंड व तहसीलों के किसानों से शामिल होने का आह्वान किया।
किसानों की समस्याएं ज्यों की त्यों है। हिमाचल में मात्र अनाज ही एमएसपी के दायरे में है, जबकि मुख्य नकदी फसलें, सब्जियां व फल व दूध आदि किसानों के उत्पादकों को एमएसपी में शामिल नही है। हिमाचल की सेब, लहसुन, टमाटर, गन्ना, गेंहु व धान आदि ऐसी फसलें है जिनमें किसानों को समर्थन मूल्य नही मिल रहा है।
हिमाचल सरकार किसानों के हितों को बार बार नजरअंदाज कर रही है, इसलिए किसान महापंचायत में अखिल भारतीय किसान सभा हिमाचल के किसानों की समस्याओं व मुद्दों को रेखांकित करेगी तथा यहां किसान बिल फर भी चर्चा होगी।
पूरे हिमाचल प्रदेश के किसान इस महापंचायत मे शामिल होकर अपनी समस्याओं को बड़े मंच पर रखेंगे। बैठक में किसान सभा के प्रदेश सचिव सत्यवान पुंडीर, जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर, किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा व पूर्व वीडीसी सदस्य हेतराम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Recent Comments