News portals-सबकी खबर (लाहुल-स्पीति )
हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके शुक्रवार देर रात आए। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र भी लाहुल-स्पीति ही बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने की है। बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ माह के दौरान लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। हालांकि अभी तक भूकंप के झटकों सें प्रदेश में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मगर लगातार भूकंप के झटकों ने लोगों को डराकर रख दिया है। प्रदेश में इससे पहले चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है।
Recent Comments