News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह के 15 सहायता समूह द्वारा शुरू किए गए हिमइरा बिक्री केंद्र में सिरमौरी सूखे व्यंजन सत्तू, बड़ियां व मूड़ा के अलावा मक्की का आटा व देसी घी आदि उत्पाद विशेष रूप से उपलब्ध होंगे। महिलाओं की इस सांझी दुकान मे रोडो स्क्वैश, जूस, जैम तथा विभिन्न तरह के अचार, चटनी व ड्राई वेजीटेबल आदि लोकल प्रोडक्ट भी उपलब्ध होंगे।
गत माह से क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं औषधीय गुणों से भरपूर रोडो जूस, जैम तथा स्क्वैश इस विक्री केंद्र मे विशेष रूप से उपलब्ध होंगे। दुकान का उदघाट्न अथवा शुभारंभ सोमवार को पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान विकास खंड संगड़ाह की घंडूरी, सैंज, देवना, तंदूला, भवाही तथा लुधियाना अंधेरी आदि पंचायतों के 15 सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।
बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह मेला राम शर्मा ने बताया कि, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समिति द्वारा उन्हे दुकान बिना किराए के उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि, गत माह विभाग द्वारा संगड़ाह के 30 स्वयं सहायता समूह को बुरास का स्क्वैश, जूस तथा जैम बनाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था।
महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर उत्पादन किए जाने के बाद मार्केटिंग की समस्या को देखते हुए इस दुकान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ संगड़ाह सुभाष अत्री ने बताया कि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को शीहाट तथा जिला के अन्य विभिन्न स्थानों पर भी बिक्री के लिए भेजा जा रहा हैं। हिमइरा विक्री केंद्र के शुभारम्भ समारोह मे कोविड गाइडलाइन्स को देखते हुए स्वंय सहायता समूहों की सदस्यों तथा संबधित कर्मचारियों के अलावा ज्यादा लोगों को आमंत्रित नही किया गया।
आधा दर्जन स्वंय सहायता समूहों द्वारा जहां रोडो प्रोडक्ट यहां रखे गए हैं, वहीं अन्य महिलाओं द्वारा मूड़ा, बड़ी व सत्तू आदि सूखे सिरमौरी व्यंजन तथा देसी चिप्स, चटनी, पापड़, गाय का घी व घराट तथा मक्की का आदि घरेलू उत्पाद बेचने के लिए रखे गए हैं। गौरतलब है कि, विकास खंड संगड़ाह में कुल 152 के करीब स्वंय सहायता समूह है तथा हिमइरा विक्री केंद्र अथवा दुकान शुरू होने से क्षेत्र की महिलाएँ काफी उत्साह है।
Recent Comments