News portals-सबकी खबर (शिमला )
सरकारी स्कूलों में सोमवार से हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने आना शुरू कर दिया है। सरकार के आदेशानुसार सोमवार से दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन बहुत कम विद्यार्थियों ने दाखिले लिए। पहली से दसवीं और जमा दो कक्षा में विद्यार्थियों को 10 अप्रैल तक बिना लेट फीस दाखिले दिए जाएंगे।
11 से 30 अप्रैल तक दस रुपये लेट फीस के साथ अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। विद्यार्थियों के स्कूल आने पर 15 अप्रैल तक रोक रहेगी। अभिभावक दाखिलों से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर सकेंगे। शिक्षक को फोन कर भी अभिभावक बच्चों को स्कूलों में दाखिले दिला सकेंगे।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल तक हुए दाखिलों की जानकारी सभी स्कूल प्रभारी एक साथ निदेशालय को देंगे। निर्देश जारी किए गए हैं कि कोरोना संकट को देखते हुए दाखिलों को लेकर अभिभावकों को औपचारिकताओं में न डाला जाए।
शिक्षा निदेशकों ने बताया कि 15 अप्रैल तक सरकार ने विद्यार्थियों के स्कूलों में आने पर रोक लगाई है। ऐसे में अभिभावक स्वयं बच्चों के दाखिले करवाने के लिए आ सकते हैं। उधर, सोमवार से शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने स्कूलों में आना शुरू कर दिया है। सोमवार को कई स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया गया। आने वाले दिनों में जिन स्कूलों में दसवीं और जमा दो कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं, उन स्कूलों को भी सैनिटाइज करने के निर्देश हैं।
Recent Comments