कफोटा स्कूल 20 पंचायतों का केंद्र बिंदु है , स्कूल में 2018 से वाणिज्य और विज्ञान विभाग के कोई भी शिक्षक नहीं |
News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
कफोटा-जामना स्कूल में कई समय से खाली पड़े पदों को लेकर एनएसयूआई की जिला सिरमौर इकाई ने प्रदेश सचिव धनवीर सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र भेजा, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कफोटा और जामना में अध्यापकों की कमी को पूरा करने की मांग रखी।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह ने कहा कि कफोटा स्कूल 20 पंचायतों का केंद्र बिंदु है। कफोटा स्कूल में 2018 से वाणिज्य और विज्ञान विभाग के कोई भी शिक्षक नहीं हैं, जिसके चलते स्कूल में वाणिज्य व विज्ञान विभाग में दाखिले बंद हो गए हैं। अब शिक्षकों की कमी के कारण वहां के छात्रों को वाणिज्य और विज्ञान की शिक्षा के लिए पांवटा साहिब या नाहन जाना पड़ता है, जिससे वहां के छात्र आर्थिक और मानसिक रूप से हताश और निराश हैं।
आर्थिक कमी के कारण तो कई छात्र स्कूल छोड़ चुके हैं। धनवीर सिंह ने कहा कि चार साल में प्रदेश सरकार द्वारा शिलाई विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ भी खास नहीं किया गया है। नया कुछ करने की बजाय पिछली सरकार द्वारा खोले गए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की कगार पर है। जिला सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि जैसे ही स्कूल का नया सत्र शुरू होता है उसी के साथ अध्यापकों की नियुक्ति की जाए।
यदि सरकार के द्वारा हमारी इन छात्र हितों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो एनएसयूआई सरकार का पूर्ण जोरदार तरीके से विरोध करेगा। साथ ही एनएसयूआई ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन भी किया, जिसमें आगामी रणनीति के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रवीण चौहान, जिला सचिव विक्रम शर्मा, मनदीप चौहान, एनएसयूआई कैंपस इंचार्ज अनिल राणा, ऋतिक ठाकुर, मनदीप, रजनीश, ऋषभ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments