News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मंगलवार को हुए को हुए कुल 26 कोविड सैंपल में से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाइ गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में संगड़ाह निवासी एक 48 वर्षीय शख्स के अलावा साथ लगते इसी पंचायत के गांव डाहर के एक 26 वर्षीय युवक शामिल है। इससे पूर्व गत सप्ताह क्षेत्र के गांव अंधेरी में एक 60 वर्षीय महिला को भी पॉजिटिव पाई गई थी।
इलाके में हालांकि, पिछले दो माह मे कोरोना संक्रमण थमता नजर आया, मगर इन दिनों एक बार फिर लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे हैं। क्षेत्र में कोविड संक्रमण जारी होने के बावजूद लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों के अलावा विभिन्न सरकारी दफ्तरों व संस्थानों में भी लोगों का बिना मास्क दिखना आम बात है।
लोग हालांकि वीडीओ बनाता देख मास्क पहन लेते हैं, दफ्तरों, बैंको तथा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों मे बिना मास्क लोगों की तस्वीरें देखी जा सकती है। बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, मंगलवार को स्वास्थय खंड संगड़ाह में हुए 26 कोविड सैंपल मे से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने तथा अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन लगाने की भी अपील की।
Recent Comments