News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह )
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह बन रहे पार्क के पैदल रास्तों मे मंगलवार को इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम शुरू हो गया। बीडीओ संगड़ाह सुभाष अत्री तथा स्थानीय कनिष्ठ अभियंता द्वारा थ्री-डी मैप के मुताबिक टाइलें लगाने का काम मौजूद मजदूराें अथवा मिस्री को समझाया गया।
इससे पूर्व रविवार को एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा भी निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। गत 27 फरवरी को उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी द्वारा उक्त पार्क के निरीक्षण के दौरान संबंधित संबंधित अधिकारियों को आज 31 मार्च तक उक्त पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, मगर आज तय अवधी तक निर्माण कार्य पूरा नही हो सका। 8 बीघा 11 बिस्वा भूमि पर बनने वाले इस पार्क लिए पर्यटन विभाग द्वारा जारी किया गए अतिरिक्त बजट से यहां इंटलाकिंग टाइलें लगाने तथा गजेबो निर्माण का कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा।
शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन लाख जारी किए जा चुके हैं तथा उक्त काम भी शुरू हो चुका है। 19 दिसंबर 2019 को उक्त निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने के दौरान उपायुक्त द्वारा तीन माह में उक्त निर्माण कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए गए थे। बीडीओ संगड़ाह सुभाष चन्द अत्री ने बताया कि, पार्क के आधारभूत ढांचे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा एक माह मे गजेबो, बैंच व शौचालय निर्माण आदि कार्य पूरे किए जाएंगे।
Recent Comments