News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
गुरुवार को विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायत गोरखुवाला में भाटिया गैस एजेन्सी के अंतर्गत मुख्यमंत्री गृहिणी योजना से लगभग 40 लाभान्वित परिवारों को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा गैस वितरित किए गए ।
वहीं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी में बताया कि हिमाचल प्रदेश में गृहिणी सुविधा योजना का उद्देश्य सभी लोगो को गैस चूल्हा उपलब्ध करवाना है । उन्होंने बताया कि प्रदेश की महिलाएं ईंधन के लिए लकड़ी का उपयोग करते है और उसका धुँवा गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों उत्पन्न होती है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी महिलाओ को लाभ प्रदान किया जा रहे ताकि महिलाएं और बच्चो स्वस्थ रहे सके।
उन्होंने बताया कि उक्त गैस एजेन्सी से लगभग 400 परिवारों को प्रधानमंत्री योजना व 1600 परिवारों को मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत गैस वितरित की गई हैं। इस अवसर उन्होंने कोरोना महामारी के प्रति लोगो को जागरूक किया । उन्होंने जनता को अन्य केंद्र व प्रदेश की लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया व कोरोंना वैक्सिनेशन बारे जागरुक किया। जनता की अन्य समस्याएँ भी सुनी व उनका हल किया।
इस मौके पर गोरखुवाला प्रधान सुरेखा चौधरी,डण्डा प्रधान देवराज चौहान,भगानी प्रधान सूरजीत सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह,राहुल चौधरी,विनय कुमार पूर्व उपप्रधान,राकेश गुप्ता,छत्र सिंह,मस्त राम,कलम तोमर,धनवीर उपप्रधान गोरखुवाला सहित ग्रामीण व अन्य उपस्थित रहें।
Recent Comments