News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गुरुवार को कोरोना विस्फोट की स्थिति देखी गई। पिछले 2 दिनों में जहां क्षेत्र में केवल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं गुरुवार को कस्बे में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगड़ाह अस्पताल में आज मात्र 25 लोगों द्वारा कोविड टेस्ट करवाए गए। पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 5 यूको बैंक के कर्मचारी तथा एक बैंक अधिकारी की पत्नी है। उक्त बैंक में कुल आठ नियमित तथा पार्ट टाइम कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
मात्र चार हजार के करीब आबादी वाले संगड़ाह कस्बे में एक ही दिन में 9 लोगों का पॉजिटिव पाया जाना चिंताजनक समझा जा रहा है। संगड़ाह सीएचसी में 108 एंबुलेंस व एक्सरे सुविधा तक न होने, स्वास्थ्य कर्मिंयों के 50 फीसदी खाली पदों व मूलभूत सुविधायओं के अभाव के चलते भी लोग चिंतिंत है। संगड़ाह में कोरोना संक्रमण जारी होने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी कार्यालयों में काफी लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। यहां मौजूद एक बैंक के कर्मचारियों द्वारा मास्क न पहने जाने संबंधी एक वीडियो गत माह सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इसके बाद हालांकि, लोग वीडियो बनाता देख पहन लेते हैं, मगर यहां मौजूद बैंकों, बाजार तथा सरकारी दफ्तरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे बिना मास्क के लोग दिखना आम बात है।
पुलिस द्वारा करीब 2 माह से यहां मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के चालान न किया जाना यंहा लोगों के कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह होने का मुख्य कारण समझा जा रहा है। यूको बैंक के शाखा प्रबंधक विकास ने बताया कि, कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक बैंक को बंद किया गया है तथा सैनिटाइजेशन के बाद अब बैंक सोमवार खुलेगा। नौ लोग पोजिटिव आने के बाद अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया गया है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, आज संगड़ाह मे 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, कस्बे में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए आज बाजार को सेनिटाईज करवाया जा चुका है तथा कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक आगामी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने डीएसपी संगड़ाह को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमोें की अवहेलना पर कार्यवाही अथवा चालान करने के भी निर्देश दिए।
Recent Comments