News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने आज यहां एक अधिक सूची जारी करते हुए कहा है कि जिला ऊना में सभी संसामाजिक ,सांस्कृतिक ,धार्मिक ,राजनीतिक, खेल कूद ,बंधी एवं अन्य कई प्रकार के सामूहिक आयोजनों पर लगे प्रतिबंध को 21 अप्रैल तक बढ़ाया गया है |
उन्होंने कहा कि विवाह के आयोजनों में अधिकतम 50 लोग तथा दाह संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं, जिसकी पूर्वानुमति संबंधित एसडीएम नागरिक से लेनी अनिवार्य होगी।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि विवाह व दाह संस्कार में खाना बनाने तथा परोसने वाले व्यक्तियों को आयोजन से 96 घंटे पूर्व की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनुमति लेने के समय संबंधित एसडीएम के सामने प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने कहा कि एसडीएम नागरिक आयोजनों का निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगे और उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments