News portals-सबकी खबर (शिमला )
शनिवार को मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ का हवाला देते हुए 16 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। हांलाकि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम बिलकुल शुष्क रहा। कई जिलो में अधिकतम तापमान बढ़ने की वजह से तपती गर्मी से भी जूझना पड़ा।
शनिवार को शिमला का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, ऊना में सबसे ज्यादा 34.8 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। बता दें कि ऊना, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर व चंबा में तपती गर्मी का एहसास अभी से ही होने लगा है।
हांलाकि डलहौजी की ऊंची पहाडि़यों पर अभी भी पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए पहुंच रहे है। फिलहाल 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान एक से दो डिगी कम रहा व अधिकतम तापमान एक से दो अधिक डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो मैदानी क्षेत्रों में मौसम बिलकुल साफ बना रहेगा।
कहां, कितना तापमान
शिमला का अधिकतम तापमान 24.1, सुंदरनगर 32.3, भुंतर 30.2, कल्पा 16.5, धर्मशाला 26.4, ऊना 34.8, नाहन 31.9, सोलन 31.6, कांगड़ा 32.3, बिलासपुर 34.5, हमीरपुर 32.3, चंबा 31.0, डलहौजी 17.4, केलांग 08.7 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया।
Recent Comments