News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पुलिस अधीक्षक सिरमौर खुशहाल शर्मा द्वारा पुलिस सामुदायिक योजना के अन्तर्गत नौहराधार में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों तथा व्यापार मण्डल सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर ने कहा कि, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए दुकानों की सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों से अपनी दुकानों अथवा प्रतिष्ठानों में हाई रेजुलुशन सीसीटीवी कैमरे विभिन्न कोणों पर लगाए जाने की अपील की। कैमरा को इस तरह से लगाया जाए कि, दुकानों के अंदर व बाहर की सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड रहे। इसके अलावा दुकानों में उच्च गुणवत्ता के अलार्म सिस्टम व एंटी थेफ्ट लोक लगवाए जाना सुनिश्चित करें।
बैठक मे उन्होने लोगों को नशीले पदार्थों के गंभीर खतरे और नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया तथा एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का आहवान किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह नशे के कारोबार को रोकने और नशे के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सहायता करने के लिए आगे आएं। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से साइबर अपराधों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने साइबर अपराधियों से किस प्रकार बचना है इसके बारे में भी लोगों को टिप्स दिए।
Recent Comments