News Portals-सबकी खबर (नाहन )
केलाश चौहान
नवरात्रो मे प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रों में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। जहाँ कोरोना की दूसरी लहर चल रही है वही जिला सिरमौर के प्रसिद्ध त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे चैत्र नवरात्र के पहले दिन लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार मे लगभग 8 लाख 37 हजार 061 रूपये नगद राशि, सोना 62 ग्राम 600 मिलीग्राम और चाँदी 2235 ग्राम चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया।
वहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। जगह -जगह पर पुलिस और होमगार्ड के जवान नियुक्त किए गए हैं ताकि संक्रमण के इस दौर में कोई भी कोताही ना हो।
Recent Comments