News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने गिरिपार के आगज़नी से प्रभावित हुई फ़सलो की जगह का अधिकारियों सहित निरीक्षण किया।
आगजनी से फ़सलो को काफ़ी नुक़सान हुआ हैं,आग के कारणो का पता लगाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया हैं,व सर्वेक्षण कर उचित मुआवज़े का प्रबंध अतिशीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
पाँवटा साहिब के सभी प्रभावित किसानो 2000-2000 ₹ प्रति बीघा मैं अपनी निधि से दूँगा व गिरी पार के लिए इस फसल सीज़न के लिए एक fire brigade की एक गाड़ी सिंघपुरा पुलिस चौंकी में रखने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं।
किसानो की फसल बिक्री भी 15 अप्रैल 2021 से पाँवटा साहिब में शुरू की जा रही है,जिसका न्यूनतम मूल्य 1975₹ तय किया गया हैं।
उनके साथ ज़िलापरिषद की उपाध्यक्ष अंजना शर्मा,Xen बिजली बोर्ड अजय चौधरी,SDO अरूणदीप,JE अनिल कुमार,पटवारी विक्रम सिंह,निंदरो देवी,प्रधान हरजिंदर कौर,सूरजीत सिंह,रणदीप सिंह,रणबीर सिंह,चरणजीत चौधरी,राहुल चौधरी,जग्गन्नाथ आदि साथ रहें।
Recent Comments