News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आज एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिली 4 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपल रिपोर्ट में से एक शख्स पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव पाया गया 29 वर्षीय शख्स जानकारी के मुताबिक यूको बैंक के अपोजिट साइड में नाई की दुकान चलाता है।
विभाग द्वारा उसे होम आइसोलेशन मे रहने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि प्रशासन द्वारा दुकान को सैनिटाइज किया जाना शेष है। गौरतलब है कि, पिछले गुरुवार को यहां 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तथा एक हफ्ते में अब तक कुल 14 लोग कोरोना गए हैं। इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद बस अड्डा बाजार तथा विभिन्न कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को बिना मास्क देखा जाना आम हो चुका है तथा सीसीटीवी कैमरों मे ऐसी वीडियो मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस काफीं अरसा से यहां मास्क पहनने वालों के चालान नहीं जा रहे हैं। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर के अनुसार आज मिली चार आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट में से एक पॉजिटिव पाई गई। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी के अनुसार थाना प्रभारी संगड़ाह को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने वालों के चालान के निर्देश दिए जा चुके हैं।
Recent Comments