News portals-सबकी खबर (शिलाई )
बढ़ते कोरोना के मामले के सथा साथ वायरस से मरने वालो की संख्या भी बढती जा रही है | प्रदेश के लोगो के लिए अब चिंताजन की खबरे भी सामने आ रही है जिससे आने वाले समय में लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता | वही जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के अधीन उपतहसील रोनहाट के अंतर्गत पंचायत जरवा जुनेली में कोरोना से मौत का दूसरा मामला सामने आया है।
पंचायत जरवा जुनेली की ग्राम पंचायत प्रधान आशा देवी ने बताया कि पंचायत जरवा जुनेली के गांव जुगायना में 44 वर्षीय रमेश कुमार की कोरोना से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला में शुक्रवार रात को मौत हुई है। इससे छेत्र के लोगों में भय पैदा हो गया है।
बता दे कि रमेश कुमार की मौत सुनकर उसके परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रमेश कुमार की यदि बात की जाए तो यह सोलन डिपो के तहत सरकारी बस में परिचालक के पद पर तैनात था, लेकिन बीते दिनों से यह बीमारी के चलते आईजीएमसी शिमला में भर्ती हुआ था।
जहां पर उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन बीती रात को उसकी मौत हो गई है। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाया जा रहा है। उधर, इस सदंर्भ में एसडीम शिलाई सुरेश सिंघा ने बताया कि प्रोटोकॉल के नियम नुसार प्रशासन द्वरा पूरे इंतजाम किया जाएगा। जिसमें मेडिकल विभाग व पुलिस विभाग सहित मौजूद रहेंगे।
Recent Comments