News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कांग्रेस विधायक विनय कुमार द्वारा उपमंडल संगड़ाह की लाना-चेता पंचायत के गांव भीम-ओखल में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक विनय कुमार का भव्य स्वागत किया। विधायक एवं पूर्व सीपीएस ने कहा कि, इस दौरान 10 लोग परिवार सहित कांग्रेस मे शामिल हुए।
बयान मे उन्होने कहा कि, हिमाचल सरकार से तंग आकर लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस मे शामिल हुए। बयान के मुताबिक सुमित्रा देवी, अरुण कुमार, राकेश कुमार, ब्रिज मोहन, अशोक कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार व प्रदीप भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस विधायक ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी 10 लोगों का माला पहना कर स्वागत किया तथा हार्दीक धन्यवाद प्रकट किया।
उन्होने कहा कि, उनका लक्ष्य समूचे क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना करना है। उन्होने कहा कि, प्रदेश में जबसे बीजेपी अथवा जयराम सरकार सत्ता में आई है उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी में विकास को ग्रहण लग गया है तथा बीजेपी के नेता मात्र अपने स्वार्थ साध रहे हैं।
उपमंडल संगड़ाह में गत 2 सप्ताह मे 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने अथवा कोविड संक्रमण जारी होने के बावजूद कांग्रेस विधायक का उद्धघाटन चर्चा मे है। गत सप्ताह कोटला गांव मे इनके एक कार्यक्रम मे लोंगो द्वारा मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना के वीडिओ भी सोशल मीडिया पर खूब चले।
Recent Comments