News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रदेश सहित जिला सिरमौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है वही जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में दो दिनों के भीतर ही क्षेत्र में 74 नए मामले कोरोना संक्रमण के आ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार राजपुर-पांवटा क्षेत्र में कुल 256 कोरोना संक्रमित हैं। सभी होम आईसोलेट हैं। पांवटा क्षेत्र के इस कोविड सेंटर में करीब 80 बिस्तरों की सुविधा बताई जा रही है लेकिन इस कोविड सेंटर में दिसंबर 2020 से कोई मरीज दाखिल नहीं रहा है। अधिकतर मरीज पांवटा एवं आसपास क्षेत्रों से ही संक्रमित आ रहे हैं। इनको होम आईसोलेट ही किया जाता रहा है। राजपुर ब्लॉक क्षेत्र में अप्रैल 2020 से अब तक कुल 1775 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं जिसमें 1495 स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक कोरोना महामारी से 24 मौतें हो चुकी हैं। इस वक्त पांवटा-राजपुर क्षेत्र में कुल 256 सक्रिय मामले हैं। पिछले दो दिनों के भीतर ही कोरोना संक्रमण के 74 नए मामले आ चुके हैं जिसमें 64 आरटीपीसीआर और 10 मामले रेपिड टेस्ट से कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देयोल ने इसकी पुष्टि की है।
Recent Comments